Ladaki Bahin Yojana 4rth Installment: ₹7500 की चौथी किस्त जमा, ladki bahin yojana diwali bonus!
Ladaki Bahin Yojana 4th Installment: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य मे महिलाओ के आर्थिक सहायता करने के लिए माझी लाड़की बहिन योजना सुरू कि है। इस योजना के तहत सरकार ने एक करोड़ से अधिक महिलाओ के बैंक खातों मे पैसे भेजे है। लाड़ली बहिन योजना के तहत सरकार का उदेश्य महिलाओ के मजबूत बनाना ओर आर्थिक स्थिति को सुधरना है। इस योजना के तहत सरकार के पास 2 करोड़ से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। एसे मे महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली के पहले महिलाओ के बड़ी घोषणा कर दी है। Ladaki Bahin Yojana 4rth Installment Ladaki Bahin Yojana 4th Installment: लाडकी बहिन योजना चौथी किस्त 7500रु हाल ही मे महाराष्ट्र सरकार के द्वारा लाड़की बहिन योजना के तहत महिलाओ के लिए बड़ी घोषणा की है। जिसमे सरकार महिलाओ के दिवाली 2024 के पहले, चौथी किस्त के रूप मे 7500रु की राशि महिलाओ के बैंक खातों जमा कर देगी। यह आर्थिक सहायता उन लाड़की बहनों को है जो पहले से लाड़की बहिन योजना के लिए पात्रता रखती है ओर उनका पंजीयन पहले से ही हो चुका है। Table of Contents Ladaki Bahin Yojana 4th Installment: लाडकी बहिन योजना मुख्य उदेश्य सरकार द्वारा महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करना ओर जिससे वे अपनी जरूरत की चीजे पूरी कर सके। लाड़की बहिन योजना के तहत महिलाओ को आत्मनिर्भर ओर आर्थिक रूप से स्वतंत्र करना है। इस योजना के तहत लाड़की बहिन योजना मे लड़कियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाये प्रदान करना है। लाड़की बहिन योजना के तहत सरकार परिवार की गरीबी को काम करना चाहती है। माझी लाड़की बहिन योजना से महिलाये खुद को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाएगी। लाड़की बहिन योजना पहली किस्त: Ladaki Bahin Yojana First Installment महाराष्ट्र सरकार ने माझी लाड़की बहिन योजना की पहली किस्त अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते मे महिलाओ के खाते मे जमा कर दिए है। इस महीने मे जुलाई ओर अगस्त महीनों का मिलके 3000 हजार रुपये उनके बैंक खाते मे जमा कर दिए है। लाड़की बहिन योजना दूसरी किस्त: Ladaki Bahin Yojana Second Installment जुलाई और अगस्त महीनों मे मंजूर किए गए आवेदनों वाली योग्य महिलाओ के बैंक खातों मे सरकार ने दूसरे चरण अगस्त के आखरी हफ्ते मे वितरित किया गया है। इस चरण के तहत महिलाओ के खातों मे जुलाई और अगस्त के लिए कुल 3000 रुपये जमा किए गए है। Whats App Daliy Update ke liye Join Kare लाड़की बहिन योजना तीसरी किस्त: Ladaki Bahin Yojana third Installment महाराष्ट्र सरकार ने माझी लाड़की महीन योजना कि तीसरी किस्त सितंबर महीने मे जमा करना शुरू कर दी गई है। जिन महिलाओ को अगस्त मे 3000 रुपए मिले थे उन्हे सितंबर महीने मे 1500 रुपये उनके बैंक खाते मे जमा कर दिए है। ओर एसी लाड़ली बहिन महिलाये जिनका आवेदन मंजूर होने के बावजूद उन्हे पैसे नहीं दिए गए थे उनके बैंक खातों मे भी पूरे 4500 रुपये जमा कर दिए है। Telegram App Daliy Update ke liye Join Kare लाड़ली बहिन योजना की बारे मे मराठी मे जाने – क्लिक करे Majhi Ladaki Bahin Yojana 4rth: निष्कर्ष महाराष्ट्र सरकार के द्वारा माझी लाड़की बहिन योजना की पहल महिलाओ को स्वतंत्र ओर आर्थिक रूप मजबूत बनाना है ताकि महिलाये आत्मनिर्भर बन सके। और सरकार के द्वारा महिलाओ के खातों मे ladaki bahin yojana की 4rth किस्त 7500 रुपये के रूप मे जमा की गई है जिसकी घोषणा दिवाली के टाइम पर की गई एसे महलियाओ मे खुशी और सकरात्मकता है।