महाराष्ट्र सरकर ने मुख्यमंत्री Majhi Ladali Bahin Yojana की शुरुवात जून 2023 मे महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से की है। माझी लाड़ली बहिन योजना का मुख्य उदेश्य राज्य की उन आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को सशक्त बनाना है जो परिवार की जरूरतों को पूरा करने मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस योजना के तहत सरकार एसी लाड़ली महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वतंत्रता प्रदान करना चाहती है। माझी लाड़ली योजना के तहत 21 से लेकर 65 वर्ष की आयु वर्ग वाली सभी महिलाये इस योजना का लाभ और फायदे ले सकती है। सरकार पात्र महिलाओ को DBT (Direct Bank Transfer) के माध्यम से उनके बैंक खातों मे वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। माझी लाड़ली बहिन योजना के आवेदन फॉर्म आपको अनलाईन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आप आवेदन कर सकते है। Majhi Ladali Bahin Yojana के लाभ, फायदा, कोनसी महिलाये पात्र है ओर कॉनसी महिलाये पात्र नहीं है। कोन कोन से दस्तावेज लगने वाले है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको इस योजना जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही आप MySchemeYojana.com पर माझी लाड़ली बहिन योजना से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकते है। Table of Contents Majhi Ladali Bahin Yojana के तहत मिलने वाले लाभ महाराष्ट्र सरकार के द्वारा माझी लाड़ली बहिन योजना की शुरुवात महिलाओ के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जिसके तहत सरकार Ladali Bahin Yojana मे पात्रता रखने वाली महिलाओ को DBT (Direct Bank Transfer) के माध्यम से उनके बैंक खातों मे 1500/- रुपये की राशि हर महीने के अंत या शूरवात के हफ्ते मे सीधे जमा करने वाली है। माझी लाड़ली बहिन योजना का लाभ लेने के लिए महिला के पास उनका बैंक खाता होना अनिवार्य है। Ladali Bahin Yojana Majhi Ladali Bahin Yojana के लिए पात्रता जाने माझी लाड़ली बहिन योजना मे महिलाओ के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कुछ महत्वपुर्ण पात्रता बिन्दु तय किए गए है जिनके तहत अगर आवेदन करने वाली महिला उन मानकों के अनुसार पात्र है तो ही ओ महिला Majhi Ladali Bahin Yojana का फायदा ले सकती है। आईए जानते है लाड़ली बहिन योजना के लिए क्या पात्रता है। आवेदन करने वाला या वाली महिला होनी चाहिए। आवेदन करने वाली महिला महाराष्ट्र राज्य के निवासी होनी चाहिए। माझी लाड़ली बहिन योजना के तहत महिला की आयु 21 से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक महिला का स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए और ओ बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है। महिला के पूरे परिवार की सालाना आमदनी 2,50,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए। बाहरी कामगार, संविदा कर्मचारी, विभागीय कर्मचारी जिनकी सालाना आय 2,50,000/- से कम अथवा इतनी है इस योजना के लिए पात्र है। आवेदन करने वाली महिला विवाहित, विधवा , तलाक हुई महिला, अविवाहित महिला , निराश्रित महिलाये इस योजना के तहत पात्रता रखती है। माझी लाड़ली बहिन योजना के लिए अपात्र महिलाये महाराष्ट्र सरकार के द्वारा माझी लाड़ली योजना के तहत कुछ नियम एवं शर्ते तय किए गए है जिसके तहत आवेदन करने वाली महिलाये अगर इन नियमों के तहत अपात्रता रखती है। आईए जानते है उन नियमों को। अगर महिला महाराष्ट्र राज्य की रहने वाली नहीं है। आवेदन करने वाली महिला के पूरे परिवार की सालाना आय 2,50,000/- रुपये से अधिक है। महिला के परिवार का कोई सदस्य टैक्स पे करता है। महिला के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी , किसी विभाग मे कार्यरत हो। महिला के परिवार के सदस्य को राज्य सरकार पेंशन प्रदान करती हो। महिला के परिवार मे कोई सदस्य किसी दूसरी योजना ने 1500/- रुपये लाभ प्राप्त कर रहा हो। परिवार का सदस्य वर्तमान या भूत कल मे सांसद या विधायक के पद रहा हो। महिला के परिवार मे किसी सदस्य के नाम पर चार पहियों वाला वाहन पंजीकरत है। जिसमे ट्रैक्टर को शामिल नहीं किया गया है। लाड़ली बहिन योजना महत्वपुर्ण दस्तावेज: Documents Ladali Bahin Yojana Documents: निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए। आधार कार्ड मतदाता कार्ड मोबाईल नंबर पासपोर्ट साइज़ फोटो बैंक पासबूक मूल निवासी प्रमाण पात्र राशन कार्ड आवेदन फॉर्म घोषणा पत्र लाड़ली बहिन योजना महाराष्ट्र Majhi Ladali Bahin Yojana के बारे मे विस्तार से जाने Ladali Bahin Yojana Application Process: आवेदन प्रक्रिया Registration Process: WebSite Open करे: सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए। अर्जदार लॉगिन: साइट खुलते ही आपको मेनू मे ” अर्जदार लॉगिन ” का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे। उसके बाद एक नया पेज खुलेगा। खाता निर्माण: अगर आपके पास खाता नहीं है,तो “Doesn’t Have Account? Create Account” पर क्लिक करे। पंजीकरण फार्म भरे: पंजीकरण फार्म मे अपना नाम, पता, पिता/पति का नाम, मोबाईल नंबर और पासवर्ड जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करे। तथ्य और जानकारी भरे और “Sign Up” बटन पर क्लिक करे। Login Process: रेजिस्ट्रैशन के बाद आपको लॉगिन करने के आइडी और पासवर्ड मिले होंगे। उनका उपयोग करके आपको लॉगिन करना है. Mukhyamantri – Majhi Ladali Bahin Yojana Application Form: मेनू मे आपको “Application of Mukhyamantri – Majhi Ladali Bahin Yojana” लिंक पर क्लिक करे। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसपे आपको आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है। ओर “Validate Adhar” पर क्लिक करना है। Application form fill Up: जब आप अपना आधार नंबर वैलिडेट कर लेंगे उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपके सामने आधा फार्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी बाकी की जानकारी भरणी होगी जैसे आपके बैंक खाते की जानकारी और अन्य सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि। Upload Documents: फार्म भरने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अंत मे ” Accept हमीपत्र ” विकल्प को चुने और फार्म को सबमिट करने लिए “submit” बटन पर क्लिक करे। इस प्रकार आप महाराष्ट्र मुख्यमंत्री “Majhi Ladali Bahin Yojana” का फार्म अनलाईन भर सकते है। Ladaki Bahin Yojana 4rth Installment: ₹7500 की चौथी किस्त जमा, सरकार की बड़ी घोषणा से दिवाली होगी खास! Frequently Asked Questions मुख्यमंत्री माझी लाड़ली बहिन योजना क्या है ? Majhi Ladali Bahin Yojana महाराष्ट्र सरकार के द्वारा महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किया है। सरकार एसी महिलाओ की सहायता करना चाहती है जो आर्थिक, मानसिक, और सामाजिक रूप से कठिनाइयों का सामना कर रही है। ये योजना उन … Read more