PM Modi launches Free Ayushman Bharat scheme for senior citizens above 70: प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्यमान भारत हेल्थ इन्श्योरेन्स के तहत 29 ऑक्टोबर 2024 को 70+ बुजुर्गों के लिए मुफ़्त इलाज की घोषणा की है। जिसमे 70 साल से ऊपर की उम्र वाले बुजुर्गों का इलाज फ्री मे किया जाएगा। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों का हर साल 5 लाख तक का इलाज मुफ़्त मे क्या जाएगा। जिसके लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किया जाएगा। देश के 5 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों इस योजना का फायदा मिलेगा।
दरअसल केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को आगे बढ़ते हुए उसमे नया बिन्दु जोड़ दिया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धनतेरस और 9 वे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 5 लाख तक का इलाज एक साल मे मुफ़्त करने की घोषणा की है।
Table of Contents
प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद अब 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का मुफ़्त इलाज हो सकेगा। इसकी घोषणा पीएम मोदी ने 29 ऑक्टोबर को की है। और Pm Modi Launches Free Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizens above 70 के तहत हर बुजुर्ग का एक साल मे 5 लाख तक इलाज मुफ़्त हो सकेगा। पूरे देश मे करीब 70 साल के बुजुर्ग करीब 6 करोड़ लोगों का फायदा होगा। इस योजना मे मुफ़्त इलाज के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई है। जैसे की पेंशन, बैंक बैलन्स, जमीन या पुरानी बीमारियों के आधार पर किसी भी वरिष्ठ नागरिक को वंचित नहीं किया जा सकता उनका इलाज किसी भी प्राइवेट अस्पताल मे किया जा सकेगा।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड से इलाज कैसे करे?
आयुष्यमान वय वंदना कार्ड की सहायता से सभी वरिष्ठ नागरिक अपना इलाज किसी भी अस्पताल मे आसानी ने कर सकते है। Pm Modi Launches Free Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizens above 70 की घोषणा के बाद आयुष्यमान वय वंदना कार्ड के द्वारा 5 लाख तक का इलाज आप मुफ़्त कर सकते है। आपके लिए कोई भी शर्त लागू नहीं होगी जिसमे पेंशन, गरीब, अमीर,पहले से कोई बीमारी हो या यदि अभी कोई बीमारी से आप ग्रसित हुए है। सभी बीमारियों का इलाज आप आयुसमान वय वंदना कार्ड की मदद से कर सकते है।
PMJAY-UP (आयुष्मान भारत उत्तर प्रदेश) के एक्स पेज पर एक पोस्ट के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवरिया, उत्तर प्रदेश के 70 वर्षीय लाभार्थी पंचानन शुक्ला को Pm Modi Launches Free Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizens above 70 की घोषणा के बाद पहला आयुष्यमान वय वंदना कार्ड प्रदान किया है। जिससे के द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकते है।
केंद्र साकार द्वारा जारी दूसरी नई योजनाओ के बारे जल्दी जानने के लिए लिंक पर जाए।
आयुष्मान भारत योजना मे आयुष्यमान वय कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पताल मे एक साल मे एक निश्चित राशि तक देश के लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ ले पाएंगे। और आयुष्यमान भारत योजना उन्ही अस्पताल मे लागू होती है। जो इस योजना से जुड़े हुए है। पैनल मे शामिल अस्पताल मे इस योजना के तहत इलाज मुफ़्त मे हो सकेगा लेकिन, उनमे नहीं जो इस पैनल मे शामिल नहीं है। सरकार एसे अस्पतालों को सूची जारी की है जो पैनल मे शामिल है।
सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची यानि पैनल मे शामिल अस्पताल देखने के लिंक पर क्लिक करे।