PM Modi Launches Free Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizens above 70: प्राइवेट अस्पताल मे जाने कैसे कर सकेंगे इलाज, आयुष्यमान वय वंदना कार्ड

PM Modi Launches Free Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizens above 70: प्राइवेट अस्पताल मे जाने कैसे कर सकेंगे इलाज, आयुष्यमान वय वंदना कार्ड
PM Modi Launches Free Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizens above 70

PM Modi Launches Free Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizens above 70

आयुष्मान वय वंदना कार्ड से इलाज कैसे करे?

आयुष्यमान वय वंदना कार्ड की सहायता से सभी वरिष्ठ नागरिक अपना इलाज किसी भी अस्पताल मे आसानी ने कर सकते है। Pm Modi Launches Free Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizens above 70 की घोषणा के बाद आयुष्यमान वय वंदना कार्ड के द्वारा 5 लाख तक का इलाज आप मुफ़्त कर सकते है। आपके लिए कोई भी शर्त लागू नहीं होगी जिसमे पेंशन, गरीब, अमीर,पहले से कोई बीमारी हो या यदि अभी कोई बीमारी से आप ग्रसित हुए है। सभी बीमारियों का इलाज आप आयुसमान वय वंदना कार्ड की मदद से कर सकते है।


प्रधानमंत्री ने पहला आयुष्यमान वय वंदना कार्ड किसे दिया? जाने।

PMJAY-UP (आयुष्मान भारत उत्तर प्रदेश) के एक्स पेज पर एक पोस्ट के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवरिया, उत्तर प्रदेश के 70 वर्षीय लाभार्थी पंचानन शुक्ला को Pm Modi Launches Free Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizens above 70 की घोषणा के बाद पहला आयुष्यमान वय वंदना कार्ड प्रदान किया है। जिससे के द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकते है।


केंद्र साकार द्वारा जारी दूसरी नई योजनाओ के बारे जल्दी जानने के लिए लिंक पर जाए।

आयुष्यमान वय वंदना कार्ड
Pm Modi Launches Free Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizens above 70 आयुष्यमान वय वंदना कार्ड

Pm Modi Launches Free Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizens above 70 मे कोन से निजी अस्पताल मे इलाज कर पाएंगे।

आयुष्मान भारत योजना मे आयुष्यमान वय कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पताल मे एक साल मे एक निश्चित राशि तक देश के लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ ले पाएंगे। और आयुष्यमान भारत योजना उन्ही अस्पताल मे लागू होती है। जो इस योजना से जुड़े हुए है। पैनल मे शामिल अस्पताल मे इस योजना के तहत इलाज मुफ़्त मे हो सकेगा लेकिन, उनमे नहीं जो इस पैनल मे शामिल नहीं है। सरकार एसे अस्पतालों को सूची जारी की है जो पैनल मे शामिल है।


सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची यानि पैनल मे शामिल अस्पताल देखने के लिंक पर क्लिक करे।

Leave a Comment