Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY): प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2016 मे किसानों के लिए एक सुरक्षा कवच मे लाई गई है। जिसमे किसानों की फसलों को प्राकरतीक आपदाओ से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए आर्थिक सुरक्षा सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की रबी और खरीफ की फसलों के साथ साथ अन्य वाणिज्यिक और बागवानी की फसलों को बीमा कवरेज प्रदान करती है। Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) के तहत किसानों को 1.5% रबी फसलों के लिए, 2% खरीफ की फसलों के लिए, और 5% वाणिज्यिक फसलों के लिए बीमा प्रीमियम देना होता है। जबकि बाकी बीमा प्रीमियम राज्य और केंद्र सरकार द्वारा साझा किया जाता है। Table of Contents Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana का मुख्य ऊदेश्य प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य उदेश्य किसानों आर्थिक सहायता प्रादन करना है जिससे वे प्राकरतीक आपदाओ से बचे और नुकसान काम से काम हो। आईए जानते है Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के महत्वपुर्ण उदेश्य: प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना एक राष्ट्र, एक फसल, एक प्रीमियम के सिद्धांत पर कार्य करती है। अगर किसी कारण अर्थात कीटों, रोगों, ओर प्राकरतीक कारणों से किसान की फसल नष्ट हो जाती है जिससे किसान आर्थिक नुकसान होता है एसी स्थिति मे सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करती है। तथा किसानों की फसल को बीमा प्रीमियम भी प्रदान करती है। किसानों की आय को स्थिर करना इसका मुख्य उदेश्य है। किसानों को खेती के लिए नई तकनीक और आधुनिक खेती से सबंधित प्रथाओ को उपयोग मे लाने के लिए प्रोत्साहित करना है। किसानों को लोन सुविधा आसानी से उपलब्ध करना है। प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना 2024 अपडेट Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) Implementation Agency Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana को कई तरह की दूसरी एजेंसी की सहायता से लागू किया जाती है। तथा सक्रिय किया जाता है। एवं इन्हे कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग (DAC&FW), कृषि एवं कल्याण मंत्रालय (MoA&FW), भारत सरकार (GoI) की देखरेख मे इनका कनेक्शन होता है। और ये सब विभाग एक साथ मिलकर Pradhn Mantri Fasal Bima Yojana को लागू करते है। साथ ही इस योजना को सुचारु रूप से सक्रिय रखने के लिए राज्य सरकार भी सहायता प्रदान करती है। और साथ ही कई सरकारी तथा निजी संस्था भी इसे लागू करने मे अपनी सहायता प्रदान करती है जीने मुख्य रूप से वाणिज्यिक बैंक, सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक ये सभी वित्तीय सहायता प्रदान करते है। Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Risk to Be Covered फसल उत्पादन मे होने वाले एसे नुकसान जिन्हे रोक नहीं जा सकता है। एसे जॉकीमों को कवर किया जाता है। जेसे की प्राकरतीक आग, बिजली गिरना, तूफान, ओले गिरना, आंधी, बाढ़, जलभराव, सूखा, किट और रोगों की स्थिति आदि। यदि सूचित क्षेत्र के किसान जिनका बीमा हुआ हो खराब मौसम या एस समय जब बुवाई या रोपण करना संभव नहीं है एसे किसान बीमा राशि का 25% राशि प्राप्त करने का अधिकार है बस शर्त ये है की उनके द्वारा रोपण करने मे खर्च हुआ हो। असमय बारिश, चक्रवात/ चक्रवती बारिश से फसल की कटाई मे होने वाली देरी के लिए सरकार 14 दिन तक समय देती है। जल भराव, वोलावराष्टी, भूस्खलन जेसी स्थानीय आपदाओ की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई देती है। pradhan mantri fasal bima yojana 2024 Updates प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के फायदे Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana से किसानों को बहुत से फायदे है। प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना से रबी, खरीफ, और वाणिज्यिक, बागवानी फसलों को बीमा कवरेज मिलता है। सरकार फसल नुकसान भरपाई प्रदान करती है। प्राकरतीक आपदाओ से होने वाले फसलों के नुकसान से बचने के लिए फसल बीमा प्रीमियम की सुविधा प्रदान करती है। असमय बारिश से फसल कटाई मे देरी के लिए 14 दिन तक का कवरेज प्रदान करती है। फसल रोपण के समय होने वाले नुकसान की भरपाई जिसमे सरकार बीमा प्रीमियम का 25% तक अधिकतम राशि का अधिकार देती है। किसानों के लिए एक प्रकार से सहारे का काम करती करती है जिससे वे आसानी से खेती कर सके ओर उनकी आय मे भी स्थिरता बनी रहे यह सब Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana ही सुनीचीत करती है। यह योजना किसानों के लिए वैकल्पिक है चाहे वे ऋण ले या न ले। Pradhan fasal Bima Yojana Premium Rate S. No. सीजन फसल अधिकतम बीमा शुल्क राशि % मे 1 खरीफ खाद्यान और तिलहन फसले जेसे अनाज, मोटे अनाज, तिलहन, दाल बीमा राशि का 2.0 % जो भी कम हो। 2 रबी खाद्यान और तिलहन फसले जेसे अनाज, मोटे अनाज, तिलहन, दाल बीमा राशि का 1.5 % जो भी कम हो। 3 खरीफ और रबी वार्षिक वाणिज्यिक और वार्षिक बागवानी की फसले बीमा राशि का 5 % जो भी कम हो। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए पात्रता किसान को बीमा की गई भूमि का काश्तकार या साझेदार होना चाहिए। किसान के पास खेती की जमीन का पट्टा अथवा वैध प्रमाण पत्र होना जरूरी है। किसान द्वारा फसल का बीमा कवरेज दिए गए समय के अंदर ही हुआ हो मतलब जब किसान फसल की बुआई करता है उसक 2 हफ्ते भीतर। किसान को एक ही फसल के लिए दूसरे जगह से नुकसान भरपाई नहीं मीली हो। किसान के पास बैंक खाता होना चाहिए। जो नामांकन के टाइम वैध पहचान पत्र के साथ प्रस्तुत करना आवश्यक है। सभी किसान जो सूचित क्षेत्र मे फसल उगा रहे है वे पात्र है। 👉अगर आपके घर मे महिलाये है तो बहिन योजना के बारे मे जाने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज बैंक अकाउंट नंबर आधार कार्ड जमीन का खसरा नंबर अग्रीमन्ट फोटोकापी राशन कार्ड वोटर आइडी ड्राइविंग लाइसेन्स किसान का पासपोर्ट साइज़ फोटो एसे कारण जिससे आपको Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana का लाभ नहीं मिलेगा Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत यदि आपकी फसल कोई चोरी कर लेता है, या आपकी फसल को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान होता है, युद्ध, दंगा, या आपकी फसल कटने के बाद एक जगह पर एकत्रित की थी ओर उस जगह पर आग लग जाना या किसी प्रकार का नुकसान होना, मतलब एसे जोखिम जो रोके जा सकते है। एसे मे … Read more